बिलासपुर-तखतपुर मार्ग पर बस-ट्रक की टक्कर, 20 यात्री घायल

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तखतपुर के पथरिया मोड़ के पास तेज रफ्तार में आ रही एक यात्री बस और सामने से आ रहे ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 20 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

यह हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ, जब मुंगेली से बिलासपुर की ओर जा रही बस (क्रमांक CG10G0323) मोड़ पर पहुंची। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहा ट्रक तेज गति में था और मोड़ के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में बैठे कई यात्री सीटों से गिर पड़े और कुछ को गंभीर चोटें आईं।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर घायलों को बिलासपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

घायलों की सूची में ये शामिल:

Exit mobile version