बंटी बबली की खुल गई पोल… ऐसे लगाते थे चूना

अनिल गुप्ता@दुर्ग. पुलिस ने एक नही बल्कि दो जोड़े बंटी बबली को गिरफ्तार किया है।चारों अरोपी शहर के ज्वेलर्स दुकान में नकली सोना बेचकर असली सोने की ख़रीदी करते थे। आरोपियों के पास से सोने चांदी के ढाई लाख कीमत के गहने को पुलिस ने बरामद किए गए हैं। जिनकी कीमत ढाई लाख रुपए है।

दुर्ग की सहेली ज्वेलर्स के व्यापारी मोहित जैन को आंख बंदकर एक दंपत्ति पर विश्वास करना भारी पड़ गया,, जिले में ज्वेलरी दुकानों में जाकर नकली सोने को असली बताकर बेचने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों ने सहेली ज्वेलर्स को अपना निशाना बनाया और सोने की जैसे चमक वाले नकली गहने देकर दुर्ग के मोहित जैन के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया। जब व्यापारी ने सोने की परख की तब पता चला कि सोना नकली है। जिसके बाद पीड़ित ने दुर्ग कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई । जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की. जिसके बाद पुलिस ने सुनीता देवी, रेशमी खैरवार,संजय कुमार,पिंटू खैरवार, को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि इससे पहले भी रायपुर के दो और बिलासपुर के चार ज्वेलरी दुकानों में नकली सोने का गहने देकर असली सोने के गहने खरीदे हैं। ये चारो आरोपी मुख्य रूप से उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। आरोपियों के कब्जे से रायपुर बिलासपुर में ठगी किए गए गहने जिसकी कीमत दो लाख 68 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।

Exit mobile version