राजधानी के करिश्मा अपार्टमेंट में चली गोली, पुलिस के आलाधिकारी और FSL टीम मौके पर पहुंची

 

 रायपुर। राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। रायपुर  के करिश्मा अपार्टमेंट में गोली चली है। 

पंडरी थाना क्षेत्र स्थित करिश्मा अपार्टमेंट में अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी. घटना की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी और FSL की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. करिश्मा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 502 में गोली चली है  पुलिस फ्लैट में पहुंचकर बारीकी से जांच कर पूछताछ करने में जुटी हुई है.

 VIP करिश्मा अपार्टमेंट के पाँचवीं मंज़िल के एक फ्लैट की खिड़की में एक गोली लगी है। किसी को चोट नहीं आयी है। यह फ्लैट विजय पांडेय का है जो कि एक प्राइवेट फर्म में अकाउंटेंट का काम करते हैं। घटना का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। यह बाहर से किसी के द्वारा किया गया एक्सीडेंटल फ़ायर है या किसी को डराने के लिए किया गया टार्गेटेड फ़ायर है, अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस और बैलिस्टिक एक्सपर्ट द्वारा जाँच की जा रही है।

Exit mobile version