BSP यूनियन चुनाव, 16 बूथ प्लांट के भीतर एवं 3 शहर के अंदर, शांति पूर्वक संपन्न

अनिल गुप्ता@दुर्ग. सेल बीएसपी से मज़दूर संगठनों की मान्यता को लेकर होने वाले चुनाव का मतदान आज भिलाई में बड़े ही शांति पूर्वक संपन्न हुआ । पूरे भिलाई में 16 बूथ प्लांट के भीतर एवं 3 बूथ टाऊनशिप भिलाई में बनाए गए थे । तीनो बूथों क्रमशः सेक्टर 9 हॉस्पिटल, सेक्टर 2 भिलाई विद्यालय और बीटीआई भवन के साथ संयंत्र के भीतर के 16 बूथों में संयंत्र के 13 हज़ार 4 सौ 22 कर्मियों के द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया। देर शाम तक अधिकांश कर्मियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर 5 यूनियनों का भविष्य मतपेटियों में कैद किया है। सीआईएसएफ बल के जवानों की निगरानी में मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई है । मतों की गिनती भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन एवं विकास केन्द्र में संपन्न होगी।

आपको बता दें कि इस चुनाव में सबसे अधिक मत पाने वाले यूनियन को ही सेल बीएसपी के साथ कर्मियों के हितों को लेकर बैठकों में शामिल होने तथा निर्णय लेने का अधिकार मिलता है । क्योंकि भिलाई की पहचान ही भिलाई इस्पात संयंत्र है। इस कारण भिलाई वासियों के लिये यह चुनाव काफी मायने रखता है । पाँचों श्रमिक यूनियनों इंटक, बीएमएस, एचएमएस और बीएसपी वर्कर्स यूनियन के साथ हिंदुस्तान स्टील एम्प्लाईस यूनियन का संयंत्र कर्मियों पर अच्छा प्रभाव है । मतदाताओं ने भी श्रमिक हितों को लेकर श्रेष्ठ कार्य करने वाले यूनियन को ही चुनने का मन बना रखा है ।

Exit mobile version