भिलाई। सड़क किनारे लगे पोल से टकराने के बाद भिलाई स्टील प्लांट का कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए मेडिकल पोस्ट पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सेक्टर 9 रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज जारी है…हादसा मंगलवार देर रात का बताया जा रहा है..
जानकारी के मुताबिक घायल कर्मचारी फोर्ज शॉप में काम करता है. सेंकेंड शिफ्ट की ड्यूटी करके कर्मचारी स्कूटी से अपने घर जा रहा था…तभी उसकी स्कूटी आगे जाकर पोल से टकरा गई..हादसे में वह बुरी तरह से जख्मी हो गया..फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज जारी है..