BSNL का सस्ते रिचार्ज प्लान, जियो एयरटेल की बढ़ी मुसीबत

नई दिल्ली। देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां जियो, एयरटेल और वीआई ने कुछ महीने पहले ही अपने पोर्टफोलियो के लगभग सभी प्लान्स महंगे कर दिए थे। महंगे रिचार्ज प्लान्स से परेशान यूजर्स BSNL की तरफ शिफ्ट होने लगे हैं। BSNL इन कंपनियों से ग्राहकों को अपनी तरफ लाने के लिए लगातार नए-नए तरकीब तलाश रहा है। सरकारी कंपनी अपने सस्ते किफायती प्लान्स से जियो एयरटेल को कड़ी टक्कर दे रही है। 

आपको बता दें कि इस समय जियो और एयरटेल के लिए बीएसएनएल का एक प्लान बड़ी मुसीबत बन चुका है। जब से बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या में इजाफा होना शुरू हुआ है तब से कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में कई सारे बेहतरीन प्लान्स जोड़े हैं। 

BSNL  के प्लान ने बढ़ाई टेंशन

BSNL ने हाल ही में एक ऐसा रिचार्ज प्लान जोड़ा है जिसने Jio-Airtel की टेंशन बढ़ा दी है। दरअसल बीएसएनएल अपने ग्राहकों को करीब 100 रुपये की कीमत पर ही दो महीने की लंबी वैलिडिटी वाला प्लान लेकर आ गया है। यह प्लान उन करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी राहत लेकर आया है जो अधिक पैसे देने पर शॉर्ट टर्म वैलिडिटी से परेशान है। 

Exit mobile version