बीएसएफ ने तस्करी की कोशिश नाकाम, आईस ड्रग और ड्रोन से हेरोइन बरामद

अमृतसर/तरण तारण। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक बार फिर पाकिस्तान से हो रही नशीली पदार्थों की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है। बीएसएफ जवानों ने अमृतसर जिले के बुर्ज गांव के पास तलाशी अभियान चलाकर 3.165 किलो आईस ड्रग बरामद की।

बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि अमृतसर और तरण तारण में सतर्क जवानों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीमा पार से हो रही तस्करी को रोका है।

सूत्रों के मुताबिक, तरण तारण जिले में बीएसएफ की खुफिया सूचना पर पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई की गई। इसमें दल गांव के पास एक खेत से डीजेआई मैविक-4 प्रो ड्रोन और 580 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। यह ड्रोन पाकिस्तान से तस्करी के लिए भेजा गया था।

बीएसएफ अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई एक बार फिर साबित करती है कि पाकिस्तान के तस्कर लगातार ड्रोन का इस्तेमाल कर भारत में नशा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन बीएसएफ की सतर्कता और निगरानी के कारण उनकी कोशिशें नाकाम हो रही हैं।

इससे पहले भी अमृतसर, तरण तारण और फिरोजपुर जिलों में बीएसएफ ने कई बार तस्करी की कोशिशों को रोका था। हाल ही में तरण तारण के कल्सियां गांव से एक संदिग्ध तस्कर को गिरफ्तार किया गया था, जिसके पास से 560 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी।

सितंबर में भी बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने गुरदासपुर सीमा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की थी और चार नशा-तस्करों को गिरफ्तार किया था।

बीएसएफ ने साफ कहा है कि सीमा पर नशा तस्करी की हर कोशिश को नाकाम किया जाएगा और भारत की युवापीढ़ी को नशे के जाल से बचाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Exit mobile version