जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर में बीएसएफ ने बुधवार देर शाम संदिग्ध हालात में एक युवक को पकड़ लिया। घटना भारत-पाकिस्तान सीमा से करीब 15 किलोमीटर दूर पोछिना इलाके की है। पकड़े गए युवक की पहचान पश्चिम बंगाल के वर्धमान निवासी लालचंद शेख के रूप में हुई है। बीएसएफ ने उसे पूछताछ के बाद स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है।
पुलिस के मुताबिक, युवक से जब सीमावर्ती क्षेत्र में आने का कारण पूछा गया तो वह पहले सही जवाब नहीं दे पाया। बाद में सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसका भाई सऊदी अरब में मजदूरी करता है। इसलिए वह भी पाकिस्तान के रास्ते सऊदी जाना चाहता था। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त टीमें उससे गहराई से पूछताछ कर रही हैं।
गौरतलब है कि इस साल सुरक्षा एजेंसियां पहले भी पाकिस्तान से जुड़े संदिग्धों को पकड़ चुकी हैं। 28 मार्च को चांधन फील्ड फायरिंग रेंज के पास पठान खान को ऑफिसियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था।
इसके बाद 28 मई को कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे सालेह मोहम्मद के पूर्व निजी सचिव शकूर खान को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हिरासत में लिया गया। वहीं 4 अगस्त को डीआरडीओ विश्राम गृह के प्रबंधक महेंद्र प्रसाद को भी पाकिस्तानी हैंडलर को सेना की खुफिया जानकारी भेजने के मामले में पकड़ा गया था।
लालचंद शेख के मामले ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि उसकी सीमा पर मौजूदगी महज संयोग थी या इसके पीछे कोई गहरी साजिश है।