Brutality of Naxalite: नक्सलियों ने पर्चे में लिखा- इंसानियत के हत्यारे, गद्दारों और विश्वासघातियों को सजा ए मौत, फिर एक ही परिवार के 4 लोगों को फांसी पर लटकाया, फिर एक घर को बम से उड़ाया,

गया। (Brutality of Naxalite) माओवादियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब नक्सलियों ने एक परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी। जिनमें दो पत्नी और उनके पति शामिल है । मरने वाले सभी एक ही घर के है। इसके बाद उत्पात यहीं नहीं थमा नक्सलियों ने एक घर को बम से उड़ा दिया है और मोटरसाइकिल में आग लगा दी। (Brutality of Naxalite) यह मामला गया मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर डुमरिया प्रखंड के मौनवार गांव का है।

पर्चा में लिखा- इंसानियत के हत्यारे, गद्दारों और विश्वासघातियों को सजा ए मौत

(Brutality of Naxalite) मारे गए लोगों में सतेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, मनोरमा देवी और सुनीता सिंह शामिल हैं। माओवादियों ने पर्चा लगाकर कहा है कि जिसमें लिखा है कि इंसानियत के हत्यारे, गद्दारों और विश्वासघातियों को सजा ए मौत देने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। ये उनके चार साथियों अमरेश, सीता, शिवपूजन और उदय की हत्या का बदला है। आगे भी ऐसी कार्रवाई चलती रहेगी। उन्हें जहर देकर साजिश का शिकार बनाया गया था।

Maharashtra: शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ मुबंई में FIR, 1.51 करोड़ की धोखाधड़ी करने का आरोप

पूरे इलाके में दहशत

घटनास्थल पर लगाया गया पर्चा जन मुक्ति छापाकार सेना, मध्य जोन झारखंड, भाकपा (माओवादी) के नाम से लगाया गया है। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत है। कोई भी इस विषय मे ज्यादा कुछ बताना नहीं चाह रहा। गया मुख्यालय से वरीय अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं।

चुनाव में दबिश दिखाने के लिए की

इस मामले पर एसएसपी आदित्य कुमार ने कहा, ‘नक्सलियों ने यह कायराना हरकत चुनाव में दबिश दिखाने के लिए की है। हत्या उसी जगह हुई है जहां चार नक्सली एनकाउंटर में मारे गए थे। पुलिस पूरे इलाके में सर्च अभियान कर रही है।

Exit mobile version