बृजमोहन का विधायक के पद से इस्तीफा…मगर बने रहेंगे मंत्री

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीजेपी के कदावर नेता और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया..इस खबर ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी .उन्होंने विधायकी से तो इस्तीफा दे दिया, लेकिन मंत्री पद से नहीं दिया…हालांकि, विधायकी से इस्तीफे के बाद 6 महीने तक मंत्री पद पर रहने की बात कहकर बृजमोहन ने सियासत के पंडितों को भी चौंका दिया… महत्वपूर्ण बात यह है कि मुख्यमंत्री को अधिकार है कि वे किसी को छह महीने के लिए मंत्री बना सकते हैं…मगर इस दौरान उसे विधानसभा का सदस्य बनना पड़ेगा..

बृजमोहन अग्रवाल बीजेपी के वरिष्ठतम नेताओं में गिनती होती है….8 बार के विधायक बृजमोहन को पार्टी ने रायपुर से लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारा था…उनके खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व विधायक विकास उपाध्याय मैदान में थे….हालांकि जनता का प्यार बृजमोहन के हिस्से में आया…और उन्होंने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की….कांग्रेस के विकास उपाध्याय को छह लाख से अधिक मतों से हराया…देश में बृजमोहन की आठवीं सबसे बड़ी लीड रही… इतने बड़े अंतर से जीतने के बाद माना जा रहा था कि बृजमोहन को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिल जाएगी….उम्मीद यह भी थी कि कैबिनेट मंत्री ना सही राज्य मंत्री जरूर बनाए जाएंगे….मगर ऐसा नहीं हुआ और उनकी जगह पर पहली बार के सांसद तोखन साहू बाजी मार ले गए… इससे बृजमोहन समर्थकों में मायूसी भी देखने को मिली….

इधर, बृजमोहन के इस्तीफे को विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने काफी भावुक पल बताया….उन्होंने कहा कि राजनीति में बृजमोहन का अनुभव काफी लंबा रहा है …उनके रहने से विधानसभा भरा-भरा लगता था….अब विधानसभा में उनकी कमी महसूस होगी…

जानिए पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने क्या कहा

बृजमोहन अग्रवाल को मंत्री नहीं बनाए जाने को कांग्रेस उनकी नाराजगी से जोड़ कर देख रही है…लिहाजा बृजमोहन को कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर दे दिया है…. पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने बृजमोहन ने कहा कि बृजमोहन कांग्रेस में आ जाएं, जो चाहेंगे मिलेगा….इस्तीफे के बाद बृजमोहन 6 महीने मंत्री रहने की बात पर कहा कि यह तो आने वाला समय बताएगा कि वे कांग्रेस में रहेगे या बीजेपी…हम उन्हें ऑफर देते है कि पहले आ जाए..फिर हम उनसे बात करेंगे..वैसे हमारे यहां बृजमोहन को सभी पद मिलेगा…

15 जुलाई के बाद विस्तार की संभावना

विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल में 15 जुलाई के बाद विस्तार की संभावना जताई जा रही है….अभी सिर्फ एक मंत्री पद खाली है… बृजमोहन अग्रवाल भी मंत्री पद से इस्तीफा देंगे तो दो मंत्री पद खाली हो जाएंगे…बीते दिन प्रदेश के सहप्रभारी नितिन नबीन ने गोपनीय बैठक की थी…इस बैठक में मंत्रिमंडल को लेकर भी चर्चा हुई….वहीं, मंत्रियों की परफोर्मेंस पर भी मंथन किया गया था, जिसमें तीन मंत्रियों के बारे में फीडबैक अच्छी नहीं थी…माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान 2 नए मंत्रियों के साथ 3 और मंत्रियों को भी बदला जा सकता है……

Exit mobile version