ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया मामला,सेल-बीएसपी स्कूलों में योग्य शिक्षक तैनात किए जाएं

रायपुर। भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा में भिलाई टाउनशिप और खनन क्षेत्रों में संचालित सेल–भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के स्कूलों से जुड़ा अहम मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों से हजारों परिवारों का भविष्य जुड़ा हुआ है और यहां पढ़ने वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलना बेहद जरूरी है। इसके लिए स्कूलों में योग्य और अनुभवी शिक्षकों की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की जानी चाहिए।

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भिलाई टाउनशिप और आसपास के खनन क्षेत्रों में स्थित सेल-बीएसपी के स्कूल न केवल कर्मचारियों के बच्चों बल्कि आसपास के क्षेत्रों के छात्रों के लिए भी शिक्षा का प्रमुख केंद्र हैं। ऐसे में इन संस्थानों की आधारभूत संरचना को लगातार बेहतर बनाना, आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना और नई शिक्षण पद्धतियों को अपनाना समय की मांग है। उन्होंने जोर देकर कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान अर्जन का साधन नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव है।

अग्रवाल ने यह भी कहा कि यदि शिक्षकों की संख्या और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया, तो इसका सीधा असर छात्रों के भविष्य पर पड़ेगा। इसलिए स्कूलों में विषयवार योग्य शिक्षकों की नियुक्ति प्राथमिकता के आधार पर की जानी चाहिए, ताकि बच्चों को प्रतिस्पर्धी और समकालीन शिक्षा मिल सके।

इस पर केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमारास्वामी ने सदन में जवाब देते हुए बताया कि सेल–बीएसपी द्वारा भिलाई टाउनशिप और खनन क्षेत्रों में कुल 10 विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों की नियमित मरम्मत और रख-रखाव किया जा रहा है तथा योग्य शिक्षकों की तैनाती सुनिश्चित की गई है।

केंद्रीय मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि शिक्षकों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सीबीएसई के माध्यम से उनका सतत प्रशिक्षण कराया जा रहा है। इसके साथ ही छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आधुनिक शिक्षण तकनीकों और शैक्षणिक गतिविधियों को भी स्कूलों में लागू किया जा रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सेल-बीएसपी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जाते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button