जयपुर। (Arrest) एसीबी ने रिश्वत के आरोप में कलेक्टर इंद्र सिंह राव को गिरफ्तार कर लिया है। कलेक्टर के पीए को एनओसी जारी करने के एवज में 1.40 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथों एसीबी ने पकड़ा था। पूछताछ में आरोपी पीए ने महावीर नागर ने बारां कलेक्टर के लिए रुपए लेना बताया था।
(Arrest) जानकारी के मुताबिक इंद्र सिंह को आज जयपुर के एसीबी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पीए की गिरफ्तारी के बाद से इंद्र सिंह को बारां कलेक्टर के पद से हटा दिया गया था।(Arrest) इंद्र सिंह राव वर्ष 1989 बैच के राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। जो कि राजस्थाने के बारां जिले में पदस्थ थे।
रंगे हाथों एसीबी ने किया था गिरफ्तार
प्रार्थी ने एसीबी की कोटा यूनिट को शिकायत की थी। बांरा कलेक्टर पीए के माध्यम से एनओसी जारी करने के एवज में 2.40 लाख रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे हैं। जिसके बाद एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक के निर्देश पर शिकायत की जांच कराई गई। जांच में शिकायत सहीं पाया गया। इसके बाद एएसपी और उनकी टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 1.40 लाख की रिश्वत लेते हुए 9 दिसंबर को पीए महावीर नागर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पीए ने कलेक्टर के निर्देश पर रुपए लेने की बात कही।
आरोपी अधिकारी के घर की ली जा रही तलाशी
ब्यूरो के महानिदेशक के मुताबिक रिश्वत मामले में जिला कलेक्टर के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले। जिसके बाद आज शाम उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही आरोपी कलेक्टर के घर की तलाशी ली जा रही है।