शराब बना काल, नशे में तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट, मौत

अनिल गुप्ता@दुर्ग। शराब के नशे में तीनो दोस्तो ने मिलकर अपने ही एक दोस्त पर धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया है। भिलाई नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात को पंथी चौक रूआबांधा के पास चार दोस्त बैठकर शराब पी रहे थे। शराब पार्टी के दौरान तीन दोस्तों की अपने चौथे से विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि तीनों ने मिलकर एक की हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद भिलाई नगर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

भिलाई नगर थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया शराब पार्टी के बाद आपस में मृतक धरम राज के साथ विवाद हो गया। विवाद में तीनो दोस्तो ने मिलकर धरम पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी मृतक धरम राज सोनानी 24 वर्ष निवासी गांधी चौक रूआबांधा बताया जा रहा है पुलिस ने मृतक के दोस्त बाली जाल,सुमित जाल,शंकर तांडी को गिरफ्तार किया है पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह आपसी विवाद बताया जा रहा है।

Exit mobile version