रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस बार होली के दिन जुम्मे की नमाज दोपहर दो बजे के बाद पढ़ी जाएगी। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने यह निर्देश मस्जिद कमेटियों को दिए हैं।
उनका कहना है कि यह फैसला सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए लिया गया है। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने विधानसभा में मीडिया से चर्चा के इस संबंध में बयान दिया है। वक्फ बोर्ड से आदेश देर शाम जारी होने की बात दोहराई है।
देश भर में हो रहे विवाद
उत्तर प्रदेश और बिहार में भी होली और जुम्मे की नमाज को लेकर विवाद हो रहा है। उत्तर प्रदेश में नमाज दो बजे के बाद पढ़ी जाएगी, जबकि बिहार में 12 बजे से 2 बजे तक रंग खेलने पर रोक लगाई गई है।