सूरजपुर। जिले के सूरजपुर में बीती रात हुए दर्दनाक हादसे में एक अधेड़ महिला की मौत हो गई। वहीं 4 लोग घायल हो गए, इनमें से दो की हालत गंभीर है।
बताया जा रहा है कि एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने के दौरान बोलेरो वाहन पलट गई. इस घटना में 1 अधेड़ महिला की मौत हो गई और गर्भवती महिला समेत 4 लोग घायल हो गए, जिनमें से 2 की हालत गंभीर है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल सूरजपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान ही अधेड़ महिला ने दम तोड़ दिया. वहीं घायलों में से 2 को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है. जबकि गर्भवती महिला और अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रही बोलेरो वाहन पलटी, अधेड़ महिला की मौत, 4 घायल
