BJP विधायक का अजीबो-गरीब बयान, बोले- ‘नवीन का शव लाना मुश्किल, विमान में घेरेगा जगह’,

नई दिल्ली। भाजपा विधायक अरविंद बेलाड ने अजीबो-गरीब बयान देकर विवादों में घिर गए हैँ। उन्होंने यूक्रेन के खार्किव शहर में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौड़ा के शव को वापस लाने में देरी पर विवादित बयान देते हुए कहा कि विमान में शव लाने में अधिक जगह लगती है। उस स्थान पर लगभग 10 लोगों को बैठाया जा सकता है।

Dhamtari: पुलिस ने 175 पौव्वा देशी शराब जब्त, मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई, 2 आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने कहा, "लोगों को लाना अपने आप में एक मुश्किल काम है। शव मिलना भी मुश्किल है। एक विमान में शव लाने में ज्यादा जगह लगती है। एक ही विमान में आठ से 10 लोगों को बैठाया जा सकता है। इसमें चुनौतियां है इसलिए इसमें समय लगता है।

बता दें कि भारत के एक मेडिकल छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर की यूक्रेन के खार्किव शहर में मौत हो गई थी। जब वह अपने बंकर से बाहर खाने का सामान खरीदने के लिए गए हुए थे।

Ambikapur: नाबालिग बेटे ने मां-बाप की हत्या कर जमीन में गाड़ा, फॉरेंसिक एक्सपर्ट, मजिस्ट्रेट और पुलिस बल मौके पर मौजूद, पुलिस को बताया- परिवार के लोग उस पर नहीं देते थे ध्यान

श्रीकांत के मुताबिक, नवीन बंकर छोड़कर कुछ सामान खरीदने चला गया। श्रीकांत ने कहा यहां सुबह छह बजे तक कर्फ्यू है। सुबह छह बजे के बाद वह कुछ सामान खरीदने के लिए बाहर गया था, जब हम सो रहे थे।

Exit mobile version