महासमुंद। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बेमचा स्थित नहर पुलिया के पास आज सुबह सनसनीखेज मामला सामने आया। स्थानीय ग्रामीणों ने नहर में नग्न अवस्था में तैरता हुआ शव देखा, जिसकी उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष बताई जा रही है।
ग्रामीणों की सूचना पर डायल-112 पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि शव की हालत देखकर अनुमान लगाया गया है कि यह लगभग दो दिन पुराना है। चेहरे के डैमेज होने की वजह से मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।
शव को सिटी कोतवाली पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से भी जानकारी जुटानी शुरू कर दी है ताकि मृतक की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।
सिटी कोतवाली के अधिकारी ने बताया कि फिलहाल सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है। नहर के आसपास सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है और शव के आसपास कोई संदिग्ध वस्तु या साक्ष्य मिलने पर उसका भी विश्लेषण किया जाएगा।
ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भय और चिंता का माहौल है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस मामले में किसी तरह की अफवाह न फैलाएं और जांच में पुलिस का सहयोग करें। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह हत्या, आत्महत्या या किसी अन्य कारण से हुई मौत है। महासमुंद पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से पड़ताल कर रही है और जल्द ही मृतक की पहचान कर मामले को सुलझाने का प्रयास करेगी।