नाव हादसा: 22 लोगों से भरी नाव पलटी, 1 की मौत 8 लापता; IG-कमिश्नर पहुंचे मौके पर

दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बुधवार शाम बड़ा हादसा हो गया। कतर्नियाघाट वन्यजीव रेंज के भरथापुर गांव में कौड़ियाला नदी में 22 लोगों से भरी नाव पलट गई। हादसे में अब तक एक महिला की मौत हो गई है, जबकि आठ लोग अब भी लापता हैं। नाव में सवार लोग बाजार से खरीदारी कर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि घाघरा बैराज के गेट खुलने से नदी का बहाव बहुत तेज था।

बीच नदी में नाव एक पेड़ की टहनी से टकराई और संतुलन बिगड़ने पर पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने पांच लोगों को तुरंत बचा लिया, जबकि एसएसबी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और गोताखोरों की 50 सदस्यीय टीम ने रातभर सर्च ऑपरेशन चलाकर आठ लोगों को बाहर निकाला। मृत महिला की पहचान मजेई (60) के रूप में हुई है।

लापता लोगों में नाविक मिहिलाल यादव, शिवनंदन मौर्य, सुमन, सोहनी, शिवम, शांति और दो बच्चे शामिल हैं। पूरी रात परिजन नदी किनारे बैठे रहे और रोते-बिलखते अपने परिजनों की सलामती की दुआ करते रहे। देर रात देवीपाटन मंडल के कमिश्नर शशिभूषण लाल और आईजी अमित पाठक मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान का जायजा लिया।

डीएम अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि नदी में तेज बहाव के कारण यह दुर्घटना हुई। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि लापता लोगों को जल्द खोज लिया जाएगा और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता दी जाएगी।

Exit mobile version