Chhattisgarh में आज से शुरू हुई बोर्ड परीक्षाएं, 2.93 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल, कल से 10 वीं के एग्जाम स्टार्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है। आज से 12 वीं की परीक्षा शुरू हुई है। कल यानी कि 3 मार्च से 10 वीं की परीक्षा शुरू होगा। बोर्ड परीक्षा में 2.93 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।

छत्तीसगढ़ बालोद जिले में 12वीं की बोर्ड परीक्षा आज से शुरू हो गया है। पहला विषय हिंदी, 12वीं की परीक्षा में 10 हजार 622 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए। बलरामपुर में हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में कुल 8312 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।  कोविड-19 प्रोटोकॉल को देखते हुए सभी हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसके साथ ही जांच के लिए अलग से उड़नदस्ता दल नियुक्त किए गए हैं।

Exit mobile version