Blast : केमिकल्स फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 12 लोग घायल, कई किलोमीटर तक सुनाई दी धमाके की आवाज

अहमदाबाद। केमिकल्स फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट (Blast) हो गया है. हादसे में 12 लोग घायल हो गए हैं. आनन-फानन में इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई है. सूचना पाकर दमकलकर्मी तत्काल मौके पर पहुंच गए. आग बुझाने के प्रयास जारी है. यह मामला गुजरात के पंचमहाल जिले में फ्लोरा का है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि कई किलोमीटर तक धमाके की आवाज सुनाई दी गई है. विस्फोट से केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई. इसमें एक दर्जन लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. मौके पर पुलिस पहुंच गई है.

Exit mobile version