बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट, हादसे में 9 लोगों के मारे जाने की खबर; घायलों को रायपुर AIIMS किया गया भर्ती

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक बारूद फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट हुआ है। इस हादसे में 9 लोगों के मारे जाने की खबर है। हाालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस जोरदार हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो रखी है। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पहुंच गई है। बता दें कि यह पूरी घटना बेमेतरा के बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी के पास हुई है। 

मलबे में कई लोगों के दबे होने की आंशका

जोरदार धमाके के बाद कई लोगों के मलबे में भी दबे होने की आशंका है। घायलों को तुरंत रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही रायपुर और दुर्ग से दमकल वाहन और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम रवाना हो गई है। रायपुर से एक और दुर्ग से दो दमकल की वाहन घटनास्थल पर पहुंच रही हैं। वहीं रायपुर से एसडीआरएफ की 20 सदस्यीय रेस्क्यू टीम रवाना हो चुकी है। 

हादसे के वक्त फैक्ट्र में थे 100 से अधिक कर्मी

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्‍त बारूद फैक्ट्री में करीब 100 लोग कर्मचारी मौजूद थे। फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से पूरा इलाका दहर उठा। काले धुएं का गुबार आसमान में उठता दिखा। 

Exit mobile version