बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में स्थित एक निजी स्पंज आयरन प्लांट में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। बकुलाही इलाके में संचालित रियल इस्पात कंपनी के प्लांट में हुए विस्फोट में अब तक 6 मजदूरों की मौत हो चुकी है, जबकि 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा सुबह करीब 9:40 बजे कोल भट्टी (कोल किल्न) क्षेत्र में हुआ।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि डस्ट सेटलिंग चैंबर (DSC) से गर्म राख (ऐश) ले जा रही पाइपलाइन में लीकेज हो गया था। इसी दौरान अत्यधिक गर्म राख नीचे काम कर रहे मजदूरों पर गिर पड़ी, जिससे वे जिंदा जल गए। विस्फोट के बाद प्लांट परिसर में धुएं का घना गुबार फैल गया और अफरा-तफरी मच गई।
घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर बर्न ट्रीटमेंट सेंटर भेजा गया है। प्रशासन ने बताया कि सभी मृतक बिहार के रहने वाले हैं, जिनकी पहचान आधार कार्ड के माध्यम से कर ली गई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।
मौके पर कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी भावना गुप्ता के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम पहुंची। प्लांट को सील कर दिया गया है और प्रबंधन से पूछताछ जारी है। फैक्ट्री का संचालन नितेश अग्रवाल द्वारा किया जा रहा है। श्रम विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर सुरक्षा मानकों की जांच कर रही है।
कंपनी प्रबंधन ने मृतकों के परिजनों को 20 लाख रुपये और घायलों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। वहीं, कांग्रेस ने हादसे की जांच के लिए 7 सदस्यीय कमेटी गठित की है।
इस हादसे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा दुख जताया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। प्रशासन का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
