BJYM workers protest: बिजली की आंख मिचौली से परेशान जनता, भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग का किया घेराव, लालटेन और बेशर्म का फूल लेकर पहुंचे कार्यालय, Video

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (BJYM workers protest) जिले में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर बिशनपुर स्थित विद्युत कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ता और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी हुई. भाजयुमो कार्यकर्ता बिजली की समस्या को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ लालटेन और बेशर्म का फूल लेकर प्रदर्शन करने विद्युत कार्यालय पहुंचे थे.

बिजली की आंख मिचौली से परेशान शहर की जनता

(BJYM workers protest) दरअसल इन दिनों शहर की जनता बिजली की आंख मिचौली से परेशान है. वही सूबे की सरकार ने वायदा किया था कि सरकार बनते ही बिजली बिल हाफ होगा, लेकिन भाजयुमो का आरोप है कि बिजली बिल हाफ के बजाय जनता को बिजली बिल बढ़ाकर थमाया जा रहा है.

Police reached GP Singh's house: सर्च वारंट के साथ पूर्व एडीजी के घर पहुंची पुलिस, कंप्यूटर और लैपटॉप की लेगी तलाशी

अवैध कब्जाधारियों को भी विद्युत विभाग दे रहा कनेक्शन

(BJYM workers protest) इसके अलावा भाजयुमो ने आरोप लगाया कि अवैध कब्जाधारियों को भी विद्युत विभाग अवैध तरीके से विद्युत कनेक्शन दे रहा है जो पूणतः गैरकानूनी है और विद्युत विभाग के अधिकारी धांधली कर पैसे कमा रहे है..वही विद्युत विभाग के द्वारा उपभोक्ताओं की शिकायत के लिए जिस वेबसाइट को डिवेलप किया गया है वह साइड भी काम नहीं करती है.ऐसे में उपभोक्ता विद्युत की अघोषित कटौती से परेशान है.

विद्युत विभाग के दफ्तर का किया घेराव

भाजयुमो के जिला अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर ने कहा कि जनता की शिकायत पर कई बार पार्षदों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया, लेकिन विद्युत विभाग के द्वारा समस्या के निराकरण के लिए पहल नहीं की गई. जिसके विरोध में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बिशुनपुर स्थित विद्युत विभाग के सीई दफ्तर का घेराव किया.

अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा

गौरतलब है कि इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ता प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने लालटेन और बेशरम का पौधा लेकर पहुंचे थे. भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ विद्युत की समस्या को लेकर जमकर नारेबाजी की. वही विद्युत कार्यालय घेराव के दौरान भाजयुमो कार्यकर्ता और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी हुई. जिसके बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को रखा. साथ ही मांग नहीं पूरी होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

Exit mobile version