मैनपाट में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर: जेपी नड्डा की कड़ी नसीहत, CM साय ने किया योग

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट में भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जारी है। दूसरे दिन मंगलवार की शुरुआत योग सत्र से हुई, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, सभी मंत्री, सांसद और विधायक शामिल हुए। योग प्रशिक्षकों ने नेताओं को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। आज केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शिविर में शामिल होंगे, जबकि 9 जुलाई को समापन अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी रहेगी।

पहले दिन सोमवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के सांसदों और विधायकों की ‘क्लास’ ली। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि किसी भी हालत में भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने नेताओं को जमीनी कार्य, जनसंपर्क और संयमित सार्वजनिक व्यवहार की सीख दी।

नड्डा की क्लास एक बंद हॉल में हुई, जहां मोबाइल फोन ले जाना मना था। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने नेताओं से कहा कि “जनता से जुड़कर रहें, व्यवहार ऐसा हो कि जनता के बीच शर्मिंदगी महसूस न हो। मीडिया में सोच-समझकर बोलें और पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले बयानों से बचें।”

जेपी नड्डा ने 5 मंत्र दिए

प्रशिक्षण को औपचारिकता नहीं, संगठन निर्माण का माध्यम समझें

शिविर में सभी नेताओं को सरगुजिया पगड़ी पहनाई गई और एक जैसी पोशाक में ‘स्टूडेंट्स’ की तरह अनुशासन में दिखाई दिए। सभी को बसों से एक जगह से दूसरी जगह लाया गया।

नड्डा ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। शिविर के पहले दिन सिंदूर, आम, और रुद्राक्ष के पेड़ लगाए गए। अब सबकी निगाहें 9 जुलाई पर हैं, जब अमित शाह समापन सत्र में नेताओं को संगठन, जनकल्याण और आगामी चुनाव की रणनीतियों पर मार्गदर्शन देंगे।

Exit mobile version