शिव शंकर साहनी@सरगुजा। भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा सरगुजा दौरे पर पहुंची. जहां आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री को सरगुजा जिले की कमान सौंपी गई है. जिसमें तीन विधानसभा क्षेत्र आते हैं.
इस विधानसभा क्षेत्र में अंबिकापुर, सीतापुर और लुंड्रा की जवाबदारी मिलने के बाद से विधानसभा क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है. जहां भाजपा के एक-एक कार्यकर्ताओं को जोड़ने के साथ ही बूथ को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
वही जनता के बीच जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं को बताया जा रहा है साथ ही मौजूदा सरकार की खामियों को बताकर आने विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की जा रही हैं।