भाजपा से लुंड्रा प्रत्याशी प्रबोध मिंज ने दाखिल किया नामांकन, कहा- क्षेत्र के विकास के लिए बदलाव करना जरूरी

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे के राजनीतिक पार्टियां भी अपने-अपने प्रत्याशियों को भी उतार दिया है. वही नामांकन फार्म दाखिल करने से लेकर जमा करने तक कि तारीखों का ऐलान दिया गया है. इसी कड़ी में भाजपा से लुंड्रा प्रत्याशी प्रबोध मिंज ने नामांकन फार्म लेकर आज अंबिकापुर के कलेक्ट्रेट नामांकन फार्म जमा करने अपने समर्थकों के साथ पहुँचे. इधर भाजपा प्रत्याशी प्रबोध मिंज ने कहा कि शुभमुहूर्त के हिसाब से नामांकन फॉर्म जमा करने आया हूँ. वही मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से इस सरकार ने कुशासन चलाया है और लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र में जो विकास होने थे वह आज तक पूरे नही हुए है. ऐसे में इस क्षेत्र की जनता खासी नाराज हैं. वही जनता ने इस बार मुड बना लिया है कि क्षेत्र के विकास के लिए बदलाव करना जरूरी हैं।

Exit mobile version