भाजपा की पांचवीं लिस्ट जारी, कंगना रनौत को हिमाचल की मंडी सीट से टिकट

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आज उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में कुल 111 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. बीजेपी ने एक्ट्रेस कंगना रनौत को हिमाचल के मंडी से टिकट दिया है. पार्टी ने यूपी की पीलीभीत से मौजूदा सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया है. उनकी जगह जितिन प्रसाद को उम्मीदवार घोषित किया है.

लिस्ट में यूपी की 13 सीटों पर और राजस्थान की 7 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं. इसके अलावा आंध्र प्रदेश, बिहार, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मिजोरम, ओडिशा, राजस्थान, सिक्किम और तेलंगाना की कई सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.

Exit mobile version