बेरोजगारी भत्ते को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा ने किया विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को दिलाया याद

युवा मोर्चा ने बेरोजगारी —

गोवर्धन सिन्हा@डोंगरगढ. डोंगरगढ भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा आज सैकडो की संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं भाजपा के पूर्व सांसद , विधायक और पदाधिकारीयो की उपस्थिति में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ने रैली लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनका वादा याद दिलाते हुए विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा,

युवा मोर्चा ने प्रदेश सरकार ,मुख्यमंत्री तथा विधायक भुनेश्वर बघेल के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते हुए उनका पुतला फूंका,युवा मोर्चा का कहना है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब विपक्ष में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष थे तो उन्होंने युवाओं से वादा किया था कि उनकी सरकार सत्ता में आएगी तो युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा,लेकिन सत्ता में आने के बाद भी मुख्यमंत्री अपना वादा भूल गए -युवाओं का कहना है कि मुख्यमंत्री जल्द अपना वादा पूरा करें।

Exit mobile version