बीजेपी नेताओं की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरेंगे भाजपा कार्यकर्ता, जगदलपुर में IG कार्यालय का घेराव, उधर डीजीपी ने NIA को पत्र लिख की जांच की मांग

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बीजेपी नेताओं के हत्या के आरोप में आज बस्तर के 12 विधानसभाओं में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जगदलपुर में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय का घेराव किया जाएगा। अगले दिन शुक्रवार को प्रदेश के 78 विधानसभाओं में भाजपा के कार्यकर्ता प्रमुख सड़कों पर चक्काजाम करके विरोध जताएंगे। वहीं पुलिस महानिदेशक ने एनआईए को पत्र लिखकर इस मामले की जांच की मांग की है। दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक प्रदेश की 400 से अधिक सड़कों पर चक्काजाम करेंगे। 

डीजीपी ने NIA को लिखा पत्र 

डीजीपी ने एनआईए को पत्र लिखकर इस मामले की जांच की मांग की है। बस्तर में हुए तीन जनप्रतिनिधि की हत्या की जांच का अनुरोध किया गया है। पत्र में लिखा गया है ‘बस्तर में विगत सप्ताह तीन जन प्रतिनिधि की हत्या हुई थी। “माओवादियों का इलाका लगातार सिकुड़ने से नक्सली बौखलाहट में”नक्सली बौखलाहट में जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं’, केंद्रीय सुरक्षा बल और राज्य पुलिस के प्रयास से विगत वर्षों में नक्सली उन्मूलन में सफलता मिली। 

महीनेभर में 3 को नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट

5 फरवरी 2023 को बीजापुर जिले के आवापल्ली इलाके के एक अंदरूनी गांव में मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कक्केम को माओवादियों ने मारा था।

10 फरवरी 2023 को नारायणपुर के छोटे डोंगर में BJP के जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की गोली मारकर हत्या की गई।

11 फरवरी की शाम माओवादियों ने इंद्रावती नदी के पार दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले की सरहद पर BJP नेता रामधर अलामी की हत्या की थी।

Exit mobile version