पुलिस मुखबिरी के शक में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या, गला घोंटकर उतारा मौत के घाट

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर गी….माओवादियों ने भाजपा कार्यकर्ता की गला घोंटकर हत्या कर दी….बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने ग्राम सोमनल्ली निवासी माङो कुड़ियाम को घर से बाहर निकाला…और उसकी गला घोटकर हत्या कर दी….बताया जा रहा है कि….बीते 6 दिसंबर से अब तक पांच लोगों की हत्या नक्सली कर चुके हैं… एसपी जितेंद्र कुमार यादव ने इसकी जानकारी दी।

Exit mobile version