रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 72 वा जन्मदिन मनाने जा रहे हैं । इस मौके पर भाजपा के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के जन्मदिन को खास बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं 17 सितंबर से लेकर के 2 अक्टूबर तक 15 दिनों का सेवा पाखड़ा के रूप में मनाने का फैसला लिया है इसके तहत वृक्षारोपण, स्वास्थ्य, ब्लड डोनेशन, स्वच्छता जैसे कार्यक्रम देशभर में चलाए जाएंगे। वहीं तमिलनाडु इकाई भाजपा कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को खास और यूनिक बनाने के लिए 17 सितंबर को जन्म लेने वाले एल नवजात शिशु को सोने की अंगूठी और 720 किलोग्राम मछली भेंट करने का फैसला लिया है । जिसके बाद यह उपहार सुर्खियों में आ गया है ।
उपहार के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर तंज कसा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा के इस भार को लेकर के कड़ी आलोचना की उन्होंने ट्वीट और बयान देकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा भाजपा के पास कितना पैसा है कि विधायक सांसद खरीद रहे हैं, तो प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन पर तमिलनाडु क्या पूरे देश भर के बच्चों को अंगूठी बांट सकते हैं । देशभर में ऐसा यूनिक उपहार पहली बार दिया जा रहा है।
केंद्र सरकार में मत्स्य पालन और सूचना प्रसारण राज्यमंत्री एल मुरुगन ने कहा सोने अंगूठी करीब 2 ग्राम सोने की होगी जिसकी कीमत लगभग 5000 की गई है। उन्होंने आगे कहा यह मुफ्त में दिए जाने वाले रेवड़ी नहीं हैं। इस तरह उपहार देकर हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पैदा होने वाले बच्चों का स्वागत करने चाहते हैं।