शिव शंकर साहनी@सरगुजा। अंबिकापुर के भाजपा कार्यालय में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने सरकार की 18 तारीख को 4 साल पूरे होने को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. दरअसल छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को 18 दिसंबर को 4 साल पूरे होने जा रहे हैं. जिसको लेकर प्रदेश में कांग्रेस सरकार 4 साल में किए गए कामों की सफलताओं को लोगों के बीच जाकर बताया जाएगा. जिसके विरोध में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने 36 वादे किए गए थे. जिसमें से कई वादे अब तक पूरे नहीं किए गए हैं. सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का रहा. जिसमें बेरोजगारी दूर करने की बात कही गई थी और बेरोजगारों को भत्ता भी नहीं दिया गया. वही प्रदेश में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. जिसको लेकर प्रदेश सरकार विफल नजर आ रही है. वही कहां की मोर आवाज मोर प्रधानमंत्री निवास के तहत सभी के फॉर्म बूथ स्तर पर भरे जा रहे हैं. इसके बाद भाजपा की सरकार आने वाले 2023-24 में सभी को मकान दिया जाएगा।
18 को कांग्रेस सरकार के 4 साल पूरे होने पर बीजेपी ने साधा निशाना, कहा -सरकार ने 36 वादे किए, मगर एक भी नहीं किए पूरे
