बीजेपी का 46वां स्थापना दिवस: सीएम साय ने मुख्यालय में, किरण देव ने जगदलपुर में फहराया पार्टी का झंडा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज अपना 46वां स्थापना दिवस मना रही है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे। उन्होंने स्मृति मंदिर में पार्टी के संस्थापकों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फिर पार्टी का ध्वज फहराया।

इसके बाद, मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए नए प्रशिक्षण भवन के निर्माण का भूमिपूजन किया। इस भवन का निर्माण प्रदेश कार्यालय में किया जाएगा, जो बीजेपी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के लिए उपयोगी होगा। इस मौके पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा, मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद थे।

वहीं, जगदलपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने पार्टी कार्यालय में ध्वज फहराया। उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान सांसद महेश कश्यप, राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष श्रीनिवास राव, जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

Exit mobile version