जय और वीरू की जोड़ी पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने ली चुटकी, बोले- शोले फिल्म के अंत में जय और वीरू में से एक ही होता है

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की जोड़ी जय और वीरू की तरह मानी जा रही थी..जैस-जैसे ढाई-ढाई  साल वक्त बिता गया वैसे ही जय और वीरू की जोड़ी में टकरार देखने को मिला..इसी अंदाज में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने चुटकी लेते हुए कहा कि जिस तरीके से शोले फिल्म के इंडिंग में जय और वीरू में से एक होता है..तो यह स्टोरी भी उसी तरह से बनी हुई हैं..साथ कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने जिस तरह से एक विभाग छोडूंगा और दूसरे में रहूंगा..यह  सरगुजा की जनता समझ नहीं पा रही है कि जो समर्थन जनता से इनको मिला है..उनको स्पष्ट करना चाहिए कि गुड़ खा रहे हैं तो गुलगुले से परहेज क्यो।

Exit mobile version