राजनांदगांव। जिले के नगर पंचायत छुरिया में भाजपा के 8 पार्षदों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने की है। बताया जा रहा है कि इन सभी पार्षदों ने पार्टी के विरुद्ध आचरण करते हुए सत्ताधारी पार्टी को फायदा पहुंचाने का काम किया है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों नगर पंचायत छुरिया के उपाध्यक्ष सलमान खान ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
BJP ने 8 पार्षदों को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता, 6 साल के लिए निष्कासित
