रायपुर। BJP की प्रेस वार्ता में बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री राम विचार नेताम, विधायक पुरंदर मिश्रा और सांसद सुनील सोनी मौजूद रहे। इस मौके पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली की जीत ऐतिहासिक है। 27 साल बाद बड़ी कामयाबी मिली है। यह इसकी ओर इंगित करती है। BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष और PM मोदी को बधाई दिया।
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कहा कि रायपुर वासियों ने 5 सालों तक राजधानी के सड़कों पर गड्ढे देखा। रायपुर को सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए 15 साल के बाद रायपुर महापौर की कुर्सी में मीनल चौबे बैठेगी।
भूमि स्वामी को जमीन के पट्टे, पीएम आवास दिए जाएंगे। सम्पत्ति कर में 25 फीसदी की छूट दी जाएगी,मच्छरों से मुक्ति दिलाई जाएगी। साथ ही शारदा चौक की सड़कों का निराकरण कर दिया गया है। लोगों को होने वाली कठिनाई को दूर कर सर्वसुविधायुक्त रायपुर होगी। इस मौके पर बीजेपी का बटन दबाकर मीनल चौबे को जिताएं। रायपुर की छवि देश और विदेश में एक अच्छे स्वरूप में जाएं।
Bjp ने किया रायपुर नगम के लिए घोषणा पत्र जारी। ट्रैफिक के लिए इंटरनेशनल कम्पनी को हायर किया जाएगा। रायपुर ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक किया जाए इस पर कोशिश रहेगी।