भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का जशपुर दौरा, विशाल आमसभा में परिवर्तन यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी

रायपुर/ जशपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी 15 सितंबर को जशपुर से भाजपा की परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण का शुभारंभ करेंगे। भाजपा प्रवक्ता एवं परिवर्तन यात्रा के मीडिया प्रभारी नलिनीश ठोकने  के अनुसार नड्डा पूर्वान्ह 10:10 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची झारखंड से रवाना होकर 11.00 पर जशपुर के पुलिस ग्राउंड स्थित हेलीपैड पर आएंगे। वह दोपहर 12.00 जशपुर के बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। 

नड्डा दोपहर 12.10  बजे रंजीता स्टेडियम ग्राउंड में विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे। वे परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद अपरान्ह 2.20 बजे पुलिस ग्राउंड जशपुर हेलीपैड से रवाना होकर शाम 4 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची पहुंचेंगे।

Exit mobile version