भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने की केंद्रीय पदाधिकारियों की घोषणा, CG के इन तीन नेताओं को मिली राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी

रायपुर। साल 2024 में होने वाले आम चुनाव और इसी साल के आखिरी में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सियासी हलकों मे तैयारियां दिखना शुरू हो गई हैं. बीजेपी में भी चुनावी कार्यक्रमों को लेकर हलचल है। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केंद्रीय पदाधिकारियों की घोषणा की. चुनावी अभियानों को लेकर मिशन मोड में आई बीजेपी ने तैयारियों को लेकर कमर कस ली है.भाजपा के तीन नेताओं को केंद्रीय नेतृत्व में जगह मिली है। डॉ रमन सिंह पूर्व मुख्यमंत्री,सरोज पांडे, सांसद, पूर्व मंत्री लता उसेंडी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। 

Exit mobile version