बीजेपी विधायक प्रत्याशी पहुंचे ज़िला मुख्यालय, बोले – बागियों से कोई नहीं फ़र्क़ पड़ेगा भाजपा रचेगी नया कीर्तिमान

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। भाजपा ने अपने 85 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है । नाम घोषित होने के बाद प्रत्याशियों का जनता के बीच पहुंचना और तेज हो गया है, ऐसे ही बिन्द्रावगढ़ से बीजेपी के विधायक प्रत्याशी गोवर्धन माँझी का टिकट घोषित होने के बाद गरियाबंद ज़िला मुख्यालय पहुंचे। जहां भाजपा मंडल के पदाधिकारियों  एवं  कार्यकर्ताओं के द्वारा फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।

गोवर्धन माँझी को बिंद्रनावगढ़ से तीसरी बार भाजपा के द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी, इसी दौरान बड़ी संख्या में मौजूद समर्थकों ने माँझी के काफिले को रोक लिया और फूल माला पहनाकर उनका अभिवादन किया। मांझी ने कहा कि पार्टी ने उनके ऊपर विश्वास जाताया है और वे अपनी पूरी मेहनत के साथ चुनावी मैदान में उतरे हैं बिन्द्रानवागढ़ की जनता का भरपूर आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है 2013 की तरह 2023 में भी वे भारी मतों से जीत हासिल करेंगे।

वहीं भाजपा के पूर्व ज़िलाध्यक्ष भागीरथी माँझी के बाग़ी हो कर चुनाव लड़ने को लेकर पूछे जाने पर भाजपा प्रत्याशी गोवर्धन माँझी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है कार्यकर्ताओं के दम पर ही चुनाव जीतते आई है हमारे सभी कार्यकर्ता हमारे साथ है कोई फ़र्क़ नहीं पड़ना है हालाकि उन्होंने कहा कि बागियों को मनाने की पार्टी अपने स्तर पर पूरी कोशिश कर रही है

Exit mobile version