बीजेपी नेता के बेटे को कार ने कुचला, इलाज के दौरान मौत

अंबिकापुर। जिले के वसुंधरा कॉलोनी में घर के बाहर खेल रहे बच्चे को कार ने कुचल दिया। तुरंत उसे इलाज के लिए बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। मामले में आरोपी कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता धीरज सिंहदेव का बेटा स्वतंत्र सिंहदेव अपनी बुआ के घर आया हुआ था। जहां वह घर के बाहर खेल रहा था। तब ही लापरवाहीपूर्वक कार चला रहे चालक ने बच्चे को चपेट में ले लिया. गंभीर रूप से घायल बच्चे को परिजन बिलासपुर के अपोलो लेकर पहूंचे। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

Exit mobile version