महासमुंद। बीजेपी नेता के होटल में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। इसके खिलाफ ओडिशा के पूर्व मंत्री नबा दास के बेटे विशाल दास सहित 27 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर इन्हें हिरासत में लिया गया….इन्हें अलग-अलग थानों में पूछताछ के लिए बैठाया गया. हालांकि एफआईआर दर्ज होने के कुछ देर बाद ही इन्हें छोड़ दिया.
बता दे कि पूर्व मंत्री नबा दास के बेटे विशाल दास और उनके साथी सरपंच व पंचायत समिति के सदस्यों के साथ महासमुंद दौरे पर थे। विशाल दास ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जानबूझकर अविश्वास प्रस्ताव से पहले यह कार्रवाई की।
विशाल दास और उनके साथियों को हिरासत में लिए जाने की जानकारी मिलने पर उनकी बहन और पूर्व विधायक दीपाली दास ने झारसुगुड़ा में प्रदर्शन किया। दीपाली ने सैकड़ों समर्थकों के साथ झारसुगड़ा कलेक्टरेट का घेराव किया और इस दौरान भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की।
बिगड़ते हालात को देखते हुए ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को एक लेटर लिखा, जिसमें उन्होंने विशाल दास और उनके साथियों की रिहाई की मांग की।