जिले के भाजपाईयों में कलेक्टर राकेश सिंह को लेकर इतनी नाराजगी है कि उन्होंने एक खुली चिट्ठी लिख इसका इजहार किया है। सोशल मीडिया पर अब ये चिट्ठी वायरल हो रही है। भाजपा नेताओं ने खत के साथ 700 रूपये भी जिला प्रशासन को भेजा है, जो उनके चाय-नाश्ते पर खर्च हुआ था।
दरअसल, ये पूरा मामला रविवार का है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 दिसंबर को गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे थे, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद थे। समारोह में जाने से पहले सीएम योगी जल निगम के गेस्ट हाउस में ठहरे थे। जहां उनसे कुछ स्थानीय भाजपा नेता मिलने पहुंचे थे। आरोप है कि गाजियाबाद डीएम ने उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया और उन्हें बेइज्जत करने का काम किया।