BJP नेता ने की सुसाइड, पूर्व विधायक की बेटी ने फांसी लगाकर दी जान

बुरहानपुर

जिले की खकनार जनपद अध्यक्ष पूजा दादू ने सुसाइड कर लिया है. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है. पूजा के पिता राजेंद्र दादू नेपानगर विधानसभा से विधायक थे, जिनकी एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. इसके बाद पूजा दादू की बड़ी बहन मंजू दादू यहां से विधायक बनी थी. पूजा दाद आत्महत्या मामले में पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. 

दरअसल, बुरहानपुर खकनार जनपद अध्यक्ष पूजा दादू ने शनिवार की देर रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने फंदे पर शव लटका हुआ देखा तो, तुरंत उतारकर बुरहानपुर के संजय नगर स्थित निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अध्यक्ष पूजा दादू पूर्व विधायक राजेन्द्र दादू की बेटी और मध्य प्रदेश विपणन बोर्ड की उपाध्यक्ष व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त मंजू दादू की बहन थीं.

Exit mobile version