दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। जिला भाजपा की ओर से आज पीएम आवास योजना की राशि की मांग सहित अन्य विषयों को लेकर नगर पालिका के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जिलेभर से आए हुए भाजपा नेताओं ने अपनी बात रखते हुए कहा कि राज्य सरकार जानबूझकर प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि नहीं दे रहे हैं।
इसके अलावा नगर पालिका क्षेत्र के प्रत्येक गली और मोहल्ला में अवैध शराब बिक रही है चोरी, चाकूबाजी आखिर किसके संरक्षण में चल रहे साथ ही कई प्रकार की मूलभूत सुविधाओं का लाभ स्थानीय नागरिकों को नहीं मिल रहा है।
इन्हीं सब बातों को लेकर पुराना बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन किए तत्पश्चात धरना स्थल से नगर पालिका परिषद पैदल पहुंचे और नगरपालिका का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान घेराव को देखते हुए भारी पुलिस बल नगर पालिका परिषद में तैनात किया गया था।
आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने घेराव के बाद दुर्ग बेमेतरा मार्ग में चक्का जाम कर दिया जिसके चलते गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई थी और लगभग 1 घंटे तक यातायात बाधित रहा।