रायपुर। विधानसभा चुनाव की तैयारियों में बीजेपी जुट चुकी है। बीजेपी की संयुक्त कार्य समिति की बैठक शुरू हो चुकी है। रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे में बैठक हो रही है। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ,सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव,पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, संगठन महामंत्री अजय जामवाल,पवन साय सहित प्रदेशभर के मोर्चा प्रकोष्ठों के कार्यसमिति के पदाधिकारी बैठक में मौजूद है। सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाई जा रही है। सभी प्रकोष्ठओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी जायेगी।
विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी, बीजेपी की संयुक्त कार्य समिति की बैठक शुरू
