सरगुजा के दो दिवसीय दौरे पर भाजपा सह प्रभारी नितिन नबीन, केंद्र सरकार के 9 सालों के कामों की देंगे जानकारी

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ भाजपा सह प्रभारी नितिन नबीन सरगुजा संभाग के दो दिवसीय दौरे पर हैं. जहा नितिन नबीन का दो दिवसीय सरगुजा संभाग दौरे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के बाद केंद्र सरकार के द्वारा किए गए कामों को लेकर संभागभर में दौरा कर लोगों को बताने का प्रयास किया जा रहा हैं. 

इधर संभाग सरगुजा के दौरे पर पहुँचे नितिन नबीन ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन सरगुजा में कर रही है. कांग्रेस हमारी सक्रियता से घबराई हुई है.

यही वजह है कि पूरे प्रदेश भर में संभागीय सम्मेलन कर अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट कर रही है. वहीं उन्होंने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिन्हें भूपेश बघेल ने ठगा  नहीं, आज टीएस सिंह देव (बाबा) को ठगे हैं. ढाई-ढाई साल बोलकर और जनता भी ठगा महसूस कर रही है और आज टी एस सिंह देव( बाबा) के जिले में ही संभागीय सम्मेलन करने जा रही है। 

Exit mobile version