Baikunthpur नगर पालिका में भाजपा का कब्जा, क्रॉसवोटिंग से जीती बीजेपी नेत्री, नमिता शिवहरे बनी अध्यक्ष

बैकुंठपुर। शहर के नगर पालिका में भाजपा का कब्जा हो गया है। क्रॉसवोटिंग से भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई है। बीजेपी समर्थक नमिता शिवहरे अध्यक्ष बनी।  दोनों ही पार्टियों को 10 और 10 वोट मिले है। टॉस से बीजेपी समर्थक ने जीत हासिल की है।

Exit mobile version