भाजपा प्रत्याशी प्रबोध मिंज को मिला टिकट, अब विधानसभा क्षेत्र में शुरू हुआ चुनाव प्रचार

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। भाजपा ने सरगुजा जिले के लुंड्रा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रबोध मिंज को टिकट दिए जाने के बाद से विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का दौर शुरू हो गया है. 

इसी कड़ी में भाजपा से टिकट मिलने के बाद पहली बार मां महामाया मंदिर दर्शन करने पहुंचे. आपको बता दें कि लुंड्रा  विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी बहुल क्षेत्र है. जिसमें गोड़ समाज, कंवर समाज सहित उरांव समाज अहम भूमिका निभाते है. 

इसी को साधने के लिए भाजपा प्रत्याशी प्रबोध मिंज ने आज सबसे पहले मां महामाया मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकल गए हैं और उन्होंने कहा कि मौजूदा विधायक के द्वारा अब तक इस क्षेत्र में विकास कोशो दूर है. जिसको लेकर जनता के बीच जाएंगे और आगामी समय में जो भी समस्या होगी उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा साथ ही रोजगार हमारे लिए सबसे बड़ा मुद्दा रहेगा और युवाओं को रोजगार सहित किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज स्थापना की बात कही है।

Exit mobile version