नारायणपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। नारायणपुर से बीजेपी उम्मीदवार केदार कश्यप ने अपना मतदान किया। नारायणपुर विधानसभा से कांग्रेस ने चंदन कश्यप और बीजेपी ने केदार कश्यप को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, तीसरे मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में मतांतरितों समुदाय की ओर से सीपीआई के फूलसिंह कचलाम चुनाव मैदान में है। नारायणपुर विधानसभा बस्तर संभाग में आती है, यहां की सभी 12 सीटें। नारायणपुर विधानसभा में सीपीआइ के उम्मीदवार फूलसिंह कचलाम के उतरने से यहां मुकाबला त्रिकोणीय स्थिति में चला गया है।
2018 में कांग्रेस ने महज 2647 वोटों के अंतर से जीता था चुनाव
नारायणपुर सुरक्षित विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है. साल 2018 में हुए चुनाव के नतीजों की बात की जाए, तो इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा के बीच नजदीकी मुकाबला देखने को मिला था. कांग्रेस ने काफी मुश्किलों के बाद महज 2647 वोटों के अंतर से चुनाव जीता था.
कांग्रेस पार्टी की ओर से नारायणपुर सुरक्षित विधानसभा सीट से चंदन कश्यप को उम्मीदवार घोषित किया गया था. वहीं भाजपा ने केदार कश्यप को टिकट देकर सियासी मैदान में उतारा था. चुनावी संघर्ष में कांग्रेस ने बाजी मारी और पार्टी ने 2600 से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की.