भाजपा जिला अध्यक्षों की घोषणा शुरू : श्याम नारंग ग्रामीण …और रमेश ठाकुर संभालेंगे रायपुर की कमान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा कई जिलों में नए जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। इसमें रमेश ठाकुर को रायपुर शहर का जिला अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि श्याम नारंग को रायपुर ग्रामीण का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। दुर्ग जिले के भिलाई में पुरुषोत्तम देवांगन को जिला अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि सूरजपुर जिले में मुरली सोनी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

विशेष रूप से, पुरुषोत्तम देवांगन के नाम की घोषणा जिला चुनाव अधिकारी गौरीशंकर अग्रवाल और पर्यवेक्षक भूपेंद्र सवन्नी ने की। इसके बाद भाजपा कार्यालय में भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें गाजे-बाजे के साथ नए जिला अध्यक्ष का स्वागत किया गया। पुरुषोत्तम देवांगन, जो विधायक रिकेश सेन और डॉक्टर सरोज पाण्डेय के करीबी माने जाते हैं, इस मौके पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं, जैसे कि पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे भी मौजूद थे।

Exit mobile version